India News(इंडिया न्यूज़) Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं। 1 जनवरी को कर्नाटक से किष्किंधा यात्रा के दौरान गदा लेकर जुलूस का नेतृत्व करने की वजह से वे विवादों में घिर गए थे। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर डीआईजी मुरादाबाद ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। उन पर वर्दी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है और मामले की जांच की जिम्मेदारी एएसपी संभल को दी गई है। इस बीच सीओ अनुज चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने विरोधियों को जवाब भी दिया है।

सीओ अनुज चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने कहा है कि वह वर्दी का सम्मान करना जानते हैं। अपने शुभचिंतकों को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘जय बजरंग बली मित्रों, मुझे शेर-ए-हिंद, भारत कुमार और उत्तर प्रदेश केसरी की उपाधि के साथ-साथ कई बार वीर अभिमन्यु पुरस्कार भी मिल चुका है। देश के कोने-कोने में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिताओं में मुझे बजरंग बली की गदा से सम्मानित किया जा चुका है।’

अगर आप भी करना चाहते हैं महाकुंभ में अमृत स्नान, जो जान लें शुभ मुहूर्त और तिथि

सीओ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दिया जवाब

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि वह कानून व्यवस्था और वर्दी की सुरक्षा को लेकर भलीभांति वाकिफ हैं और वर्दी की गरिमा और व्यवस्था में वह कभी पीछे नहीं रहे। वह देश के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इससे पहले भी एक बार सीओ अनुज चौधरी रामपुर में आजम खान से भिड़ने के बाद चर्चा में आए थे। हालांकि, अब चर्चा ड्यूटी के दौरान गदा लेकर चलने की वजह से है। मामला 1 जनवरी 2025 का है। उस दिन कर्नाटक से किष्किंधा यात्रा आई थी और यह कार्तिकी महादेव मंदिर गई थी। यह यात्रा संभल के सांसद जिया उर रहमान वर्क के क्षेत्र से गुजरी थी।

डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर जांच

उस समय सीओ गदा लेकर यात्रा के आगे चल रहे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसके बाद वह विवादों में आ गए थे। इन तस्वीरों के आधार पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उनके खिलाफ शिकायत भी की थी। उन्होंने इसे वर्दी के नियमों का उल्लंघन बताया था। इसके बाद डीआईजी मुरादाबाद ने जांच के आदेश दिए थे। उधर, मामले की जांच कर रहे एएसपी संभल ने सीओ अनुज चौधरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कुंभ को लेकर स्टीव जॉब्स ने ऐसा क्या लिखा,जिसे देख गदगद हो गए सनातनी,4.32 करोड़ रुपये में बिका ये लेटर