India News (इंडिया न्यूज),UP Politics: चंदौली में प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक एक दिन के दौरे पर थे। सबसे पहले जिले में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर के निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी CM ईट देखकर काफी भड़क गए और अपने हाथ मे 2 ईट उठाकर लड़ाकर कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को घटिया ईट दिखाने लगे। डिप्टी CM यही नहीं रुके उन्होंने ट्रामा सेंटर में बने भवन के प्लास्टर को भी चेक किया और दिखाया। इस दौरान ट्रामा सेंटर को बना रही कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए।
डिप्टी सीएम खूब नाराज दिखे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक चंदौली दौरे पर आए थे, इस दौरान उनके अलग-अलग स्थानों पर कई कार्यक्रम थे। सबसे पहले डिप्टी CM चंदौली के महेवा गाँव मे निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर गए और पहुचते ही उनकी नजर वहां रखे ईट पर पड़ गयी और फिर क्या था। डिप्टी CM अपने दोनों हाथों में ईंट उठाकर बजाकर और उसको ठोककर वहां खड़े कार्यदायी संस्था और स्वास्थ् बिभाग के आला अधिकारियों की क्लास ले ली। बता दें कि दरअसल ट्रामा सेंटर निर्माण में लग रहे ईट का क्वालिटी सही नहीं थी। जिसको लेकर डिप्टी CM खूब नाराज दिखे।