India News(इंडिया न्यूज) UP News:  यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार देर रात एक युवक ने फ्लैट में अवैध तमंचे से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने दोस्तों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी जान खतरे से बाहर है। पुलिस को मौके से एक कारतूस और एक खोखा मिला है।

वह काफी समय से डिप्रेशन में …

जानकारी के मुताबिक,घटना इंदिरानगर थाना क्षेत्र के मथुरा विहार में हुई। गोरखपुर निवासी तंजीम नियाजी (34) यहां दशरथ अपार्टमेंट के फ्लैट में अकेले रहते हैं। वह आईएएस की तैयारी कर रहे हैं। इसके चलते वह काफी समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। देर रात उन्होंने तमंचे से खुद को गोली मार ली।

फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद

इसी बीच बाराबंकी से उनके दोस्त फ्लैट पर पहुंच गए। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। दोस्तों ने अरविंदो चौकी इंचार्ज को सूचना दी। चौकी इंचार्ज ने तुरंत दरवाजा तोड़कर अरविंदो को अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस के साथ ‘आशिकी’ कर चुके हैं ये हॉट एक्टर, लेकिन आज भी 39 की उम्र में जी रहें हैं सिंगल लाइफ

Pakistan को संजीवनी बूटी दे गए IMF अधिकारी? बेइज्जती करते हुए कही ऐसी बात…शहबाज शरीफ में आ गई तेजी

Pakistan को संजीवनी बूटी दे गए IMF अधिकारी? बेइज्जती करते हुए कही ऐसी बात…शहबाज शरीफ में आ गई तेजी