India News (इंडिया न्यूज), UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद के बयान के बाद यूपी से लेकर दिल्ली तक घमासान मचा हुआ था। वहीँ अभी इसे लेकर बवाल रुका नहीं कि अब एक और विधायक ने विवादित बयान दे दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सोमवार सपा के विधायक और राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कुछ ऐसा बोल दिया कि हर तरफ आक्रोश का माहौल बन गया। आइए जान लेते हैं कि अब सपा विधायक ने क्या कह दिया।
- जानिए क्या बोले सपा सांसद
- शुर्द्रों को लेकर कही ये बात
सबको पीछे छोड़ सऊदी अरब ने कर दिया खेला, इजरायल के पड़ोस में किया ऐसा काम, देख दंग रह गए ट्रंप
जानिए क्या बोले सपा सांसद
दरअसल, विधायक इंद्रजीत सरोज ने कहा कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद गजनबी और मोहम्मद गौरी भारत नहीं आते और इसको लूटने का काम नहीं करते। इसका मतलब मंदिरों में ताकत नहीं थी, अगर ताकत होती तो बाबा अपना मंदिर छोड़ करके आज सत्ता के मंदिर में विराजमान न होते। दरअसल, इंद्रजीत सरोज सोमवार को सपा पार्टी दफ्तर में आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वहीँ इस दौरान इन्होने ये बयान दिया है।
शुर्द्रों को लेकर कही ये बात
विधायक साहब यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने कहा कि हमें नकली हिंदू बनाकर हमारे वोट का सौदा करते हैं और राजपाठ लेकर हेलीकॉप्टर से चलते हैं। जब रामायण, रामचरित मानस, महाभारत और गीता की रचना की गई थी, उस समय भारत में शूद्रों को पढ़ने का अधिकार नहीं था। उस वक्त भारत के अंदर व्यवस्था थी कि अगर आप पढ़ने की कोशिश करेंगे तो आपकी आंखे फोड़ दी जाएंगी, सुनने की कोशिश करेंगे तो शीशा पिघला कर कान में डाल दिया जाएगा।
अगर जीभ से उच्चातरण करेंगे तो जीभ काट ली जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, सार्वजनिक रास्तों में चलने की इजाजत नहीं थी। कमर में झाड़ू, पैर में चिथड़े (पुराने कपड़े) बांधकर चलना पड़ता था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन्हें यह किस्सा कहानी लग रहा हो वो अभी एक पिच्चर जारी हुई है महात्मा ज्योतिबा राव फूले उसे देख लेना।
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बदला मौसम का मिज़ाज, पारा चढ़ने को तैयार, जानें आज का मौसम