India News (इंडिया न्यूज), Maulana Tauqeer Raza Moradabad Visit: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान सोमवार (2 दिसंबर) को बरेली से मुरादाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने टीएमयू मेडिकल कॉलेज में संभल हिंसा में घायल हुए लोगों के परिजनों से मिलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

इस मस्जिद पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि संभल, अमीर और अमीर शरीफ की मस्जिदों और मजारों के नीचे पहले कभी हिंदू मंदिर बने रहेंगे, उनके पहले कुछ और रहेंगे और उनसे पहले कई और नई रहती रहेंगी और उसके नीचे डुबकी करो तो वास्तुशिल्पी भी लेंगे। उन्होंने कहा कि खोदो और पूरे देश डालो।

आईएमसी अध्यक्ष तौकीर रजा ने कहा कि देश में कानून है। कानून कहता है कि बाबरी मस्जिद के अलावा देश में 1947 के बाद के सभी धार्मिक स्थलों की स्थिति नहीं बदली जा सकती। उन्होंने कहा, “ऐसे में जो भी याचिकाएं आ रही हैं, वे सभी अवैध हैं और जो कोर्ट में स्वीकार की जा रही हैं, वे भी अवैध हैं।” तौकीर रजा ने कहा, “अब अगर कोर्ट ही अवैध काम कर रहा है, तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है?”

‘महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन’…महायुती की लड़ाई के बीच इस पावरफुल ‘दुश्मन’ ने कर दिया खेला, अमित शाह को याद दिलाए वो 9 दिन

‘मोहन भागवत को पहले जनसंख्या बढ़ानी चाहिए’

तौकीर रजा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या संबंधी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत को पहले जनसंख्या बढ़ानी चाहिए। अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो मोहन भागवत को पहले जनसंख्या बढ़ानी चाहिए। उन्होंने संभल हिंसा के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि मैं 10 दिसंबर से पहले संभल जरूर जाऊंगा।

इससे पहले तौकीर रजा ने कहा कि उन्हें आज संभल जाने से रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे कई ऐसे लोगों के बारे में पता चला है जिन्हें गोली लगी है। वे छिपकर अपना इलाज करा रहे हैं। तौकीर रजा ने दावा किया कि संभल हिंसा में घायल हुए लोग भी टीएमयू में हैं, जिन्हें गोली लगी है और वे हिरासत में हैं। इन लोगों से मिलने की इजाजत नहीं दी गई।

‘बेईमानी छिपाने के लिए लगाया गया प्रतिबंध’

आईएमसी अध्यक्ष ने दावा किया कि “मुझे पता चला है कि लोगों पर बयान बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, उन्हें धमकाया और डराया जा रहा है।” उन्होंने कहा, “उन्हें लालच दिया जा रहा है कि अगर आप 10 लोगों के नाम बता देंगे तो आपका नाम केस से हटा दिया जाएगा।”

विवाहिता को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप, 7 दिन तक पैरों से बांधकर घर के कमरे में दी प्रताड़ना…जांच पड़ताल में जुटी पुलिस