India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की अब तक झांझोर कर रख देने वाले वीडियो सामने आ रही हैं, कई वीडियो में जहाँ लोग अपना दुःख जाहिर कर रहे हैं तो कई वीडियो में लोगों के शव देखे जा सकते हैं। वहीँ इस दौरान आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया। इस दौरान उनसे उनका नाम और धर्म पूछा गया। उसके बाद उन्हें गोली से मार दिया गया। वहीँ इस जघन्य हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई। इस दौरान शुभम से कुछ ऐसा कहा गया जो काफी शर्मनाक था।
- कलमा पढ़ नहीं तो…,
- घर में छाया मातम
Trump से डर गया दुनिया का सबसे खूंखार तानाशाह, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर उठाया खौफनाक कदम
कलमा पढ़ नहीं तो…,
दरअसल, इस हमले में आतंकियों ने उन्हें उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी। बताया जा रहा है कि, मारने से पहले आतंकियों ने शुभम से उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को कहा, जब शुभम ने कलमा नहीं पड़ा तो आतंकियों ने सीधा उनके सिर में गोली मारी। घटना के वक्त शुभम और उनकी पत्नी घुड़सवारी करने के पहलगाम पहुंचे थे।
घर में छाया मातम
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीपुर चंदन चक्की में शुभम की मौत की खबर के बाद उसके घर में मातम पसरा है। घर में परिवार के लोग और रिश्तेदार जुटे हुए हैं। वे शुभम के शव का इंतजार कर रहे हैं। शुभम के चचेरे भाई सौरभ ने सरकार से जल्द से जल्द शव उन्हें सौंपने की मांग की है। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी और वह अपने परिवार के साथ कश्मीर गया हुआ था। सौरभ ने घटना वाले दिन क्या हुआ और उसे इसकी जानकारी कैसे मिली, इसकी जानकारी दी।
गोलियों की आवाज से दहल उठी घाटी, आंतकी घटना के ठीक बाद का Video आया सामने, देख निकल जाएंगी चीखें