India News (इंडिया न्यूज),IIT Baba Abhay Singh News:महाकुंभ में पहुंचे IIT वाले बाबा अभय सिंह इन दिनों अपनी बेबाक टिप्पणियों और अलग सोच के लिए चर्चा में हैं। बाबा ने धर्म, विज्ञान और अध्यात्म से जुड़े विषयों पर अपने विचार व्यक्त करने के साथ ही भारतीय राजनीति पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है।
जाति और धर्म पर हो रही राजनीति को बताया गलत
IIT बाबा ने भारतीय राजनीति की स्थिति पर निराशा जताते हुए कहा कि आज राजनीति जाति और धर्म के आधार पर हो रही है, जो कि गलत है। उन्होंने इसे देश के विकास और एकता के लिए खतरनाक बताया।
पीएम मोदी को बताया ‘कर्मयोगी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए बाबा ने कहा कि वह एक सच्चे कर्मयोगी हैं। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री की पूरी जिंदगी तपस्या की मिसाल है। बिना फल की इच्छा किए अपने जीवन को दूसरों के लिए न्योछावर करना आसान काम नहीं है।
सीएम योगी की तारीफ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में उन्होंने कानून-व्यवस्था में सुधार किया है। बाबा ने कहा कि पहले यूपी और बिहार की स्थिति एक जैसी थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने यूपी की हालत सुधार दी है। वहीं, बिहार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वहां की कानून-व्यवस्था अब भी खराब है, भले ही वहां बीजेपी की सरकार हो।
‘परिवारवाद’ पर राहुल और अखिलेश को घेरा
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बाबा ने कहा कि भारतीय राजनीति में परिवारवाद हावी है। उन्होंने इसे ‘रक्त बीज’ से जोड़ा और कहा कि एक परिवार में जन्म लेने वालों को ही सत्ता और अधिकार मिलना ठीक नहीं है।
‘महादेव जिससे मिलवाएंगे, उससे मिल लूंगा’
अपने राजनीतिक झुकाव पर बोलते हुए बाबा ने कहा कि उन्हें किसी नेता से मिलने की इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, “महादेव जिससे मिलवाएंगे, उसी से मिलूंगा। फिलहाल भजन और तपस्या में ही ध्यान लगाना है।”