India News(इंडिया न्यूज),IIT Baba: प्रयाग महाकुंभ से चर्चा में आए आईआईटी बाबा अभय सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को गांजा रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। जयपुर में आईआईटी बाबा के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की गई है। बाबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Himani के ‘मोबाइल वाले बॉयफ्रेंड’ ने बताया सारा कांड, चार्जर वायर से नाखुन के निशान तक…डिटेल सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी देने के बाद पहुंची पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी बाबा अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची। यहां आईआईटी बाबा अभय सिंह ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसी होटल से अभय सिंह को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि आईआईटी बाबा के पास से पुलिस ने गांजा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस अभय सिंह से पूछताछ कर रही है।
आईआईटी बाबा उर्फ़ अभय सिंह के बारे में जानें
बता दें कि आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है। इसके बाद उन्होंने कनाडा में भी काम किया. लेकिन फिर वो आध्यात्म की राह पर आ गए। प्रयागराज महाकुंभ में आने के बाद वो पूरे देश में मशहूर हो गए और हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी। लेकिन अब वो फंस गए हैं। पुलिस ने उन्हें गांजा रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया है।