India News (इंडिया न्यूज़) UP News:  अमेठी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आधा दर्जन अवैध शस्त्र व आधा दर्जन से अधिक अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र, कारतूस व निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।

इलाके की घेराबंदी कर..

अभियुक्तों के विरुद्ध मोहान पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार शुक्रवार को मोहनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के उसरी से फूला मार्ग पर एक बाग में बने कमरे में अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर अवैध शस्त्र निर्माण कर रहे चार अभियुक्तों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान राघवेंद्र सिंह पुत्र अमित कुमार सिंह निवासी रायपुर टोड़ी थाना नसीराबाद जिला रायबरेली, महेश कुमार पुत्र मनीराम निवासी सुब्बा का पुरवा मजरा मधुपुर उमरबल थाना जगदीशपुर, पंकज कुमार सिंह उर्फ ​​राजू पुत्र शिव सिंह निवासी ग्राम कनपुरिया मजरा मधुपुर थाना जगदीशपुर, अंकित उर्फ ​​संतोष पुत्र जयलाल निवासी खानपुर छपरा थाना मोहनगंज जिला अमेठी के रूप में हुई।

चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार

मौके से गिरफ्तार चारों आरोपियों के कब्जे से तीन निर्मित व तीन अर्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए। साथ ही सात निर्मित बैरल, 2 जिंदा कारतूस, 1 ब्लोअर, 1 छोटा सिलेंडर, एक ड्रिल मशीन, हथौड़ा, कटर, आरी, 6 आरी ब्लेड, लोहे का सैंडपेपर, पेचकस, बेंच वाइस रॉड, 33 स्प्रिंग, लोहे के तार का बंडल, पंच, स्क्रू, छेनी आदि भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग मिलकर देशी तमंचा व अर्धनिर्मित शस्त्र बनाकर बेचने का काम करते हैं। अवैध शस्त्र बनाने के बाद उन्हें बाग में झाड़ियों में गड्ढा खोदकर दबा देते हैं। मौका मिलने पर बेच देते हैं। बरामदगी के आधार पर थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Valentines Day 2025: UP में लठ्ठ लेकर घूमे हिंदू संगठन, Love Jihad के शक में पकड़ा गया कपल