Bareilly news: उत्तरप्रदेश के बरेली में इल्मा ने धर्म के रेखाओं के तोड़कर प्रेम विवाह किया है। इल्मा पिछले काफी महीनों से सोमेश के साथ समय व्यतित कर रही थी। दोनों अपने इस रिश्ते को लेकर काफी चिंतित भी थे। सोमेश ने बताया कि डर के कारण हमलोग छिप कर मिला करते थे। शुरुआत में हमारे इस रिश्ते को परिजनों ने अस्वीकार्य कर दिया। हालांकि उसके बावजूद हमलोगों ने रिश्ते को जारी रखा। आज हमलोगों ने हिंदू धर्म के रिति- रिवाज के तहत विवाह किया है। 

बंदायू की रहने वाली है इल्मा उर्फ सौम्या

इल्मा उर्फ सौम्या बंदायू की रहने वाली है। उसके घर के पास ही करीब 500 मीटर दूर सौमेश का घर है। दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे। सोमेश दिल्ली के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। इल्मा भी पिछले दिनो बंदायू से दिल्ली आ गई। दोनों साथ रहे। उसके बाद बीते दिन दोनों ने हिंदु रिति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई है।

सुरक्षा की लगाई गुहार

इल्मा ने कहा है कि उसे गांव के प्रधान के द्वारा जान से मारने की धमकी भी मिली है। इस बात को लेकर वह डरी हुईं है। उसने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से भी किया है, और सुरक्षा की मांग की है। इसके अलावे इल्मा उर्फ सौम्या का सोमेश विधिवत शादी कराने वाले पंडितों को भी धमकियां दी गई है।