India News (इंडिया न्यूज), Jama Masjid Syed Ahmed Bukhari : कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। अब जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बड़ा दावा कर सबको चौंका दिया है। अहमद बुखारी ने दावा किया है कि भारत के कई शहरों में ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां मुसलमानों को उनका धर्म पूछकर मारा गया।
उन्होंने शुक्रवार को पहलगाम हमले की निंदा करते हुए यह बयान दिया है। इमाम ने कहा कि पहलगाम में लोगों को उनकी धार्मिक पहचान जानने के लिए नंगा किया गया और जब पता चला कि वे हिंदू हैं, तो ऐसे मासूम और निहत्थे लोगों को निशाना बनाकर अलग कर दिया गया।
‘मुसलमान हो पूछकर, कत्ल कर दिया गया’
सैयद अहमद बुखारी ने दावा किया कि अगर भारत के शहरों को देखें, तो वहां भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं कल की बात करूं, तो आगरा में भी ऐसी ही घटना हुई, जहां लोगों को मुस्लिम होने के बारे में पूछकर मारा गया। अगर यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा, तो कहा नहीं जा सकता कि यह कब रुकेगा।’
पाकिस्तान की वजह से भारतीय मुसलमान बदनाम
शुक्रवार की नमाज के बाद इमाम ने अपने भाषण में कहा कि पहलगाम में जिस तरह से धार्मिक पहचान के आधार पर निर्दोष लोगों को मारा गया, उसकी हर मुसलमान को निंदा करनी चाहिए। इस्लाम किसी निर्दोष को मारने की इजाजत नहीं देता।
इसके अलावा बुखारी ने कहा कि सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, हम उनका समर्थन करते हैं। पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने का समय आ गया है। पाकिस्तान भारत में आतंकवादी भेजता है, जिसकी वजह से भारतीय मुसलमान बदनाम होते हैं।
‘देश के हालातों को लेकर हिंदू और मुसलमान दोनों चिंतित हैं’
सैयद अहमद बुखारी ने आगे कहा कि आज भारत में जो कुछ भी हो रहा है, उससे हर नागरिक, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, बहुत चिंतित है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी मैं सोचता हूं कि इंसान और इंसानियत किस दिशा में जा रही है। देश का मुसलमान हमेशा से देश की सुरक्षा के लिए सबसे आगे रहा है और रहेगा।