India News (इंडिया न्यूज), UP News:  करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। करकटपुर गांव में 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने 16 माह के मासूम बच्चे के साथ फांसी लगाकर जान दे दी ।

मां-बेटे दोनों एक ही फंदे से लटके..

मृतका की पहचान सलिता के रूप में हुई है, जिसकी शादी 2021 में राहुल गोंड से हुई थी। घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार के लोग खेत से घर लौटे और खाना मांगा। कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो मां-बेटे दोनों एक ही फंदे से लटके हुए थे। ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि सलिता पति से विवाद के चलते परेशान थी। 15 दिन पहले ही वह मायके से लौटी थी। शादी के महज तीन साल के अंदर यह दुखद घटना घटी है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

आधार पर मामला दर्ज कर आगे की..

मामला दर्ज कर जांच शुरूपुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और लोग यह जानने में जुटे हैं कि आखिर किन परिस्थितियों में महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ इतना बड़ा कदम उठाया। पारिवारिक कलह और मानसिक अवसाद से परेशान होकर अक्सर दंपत्ति जानलेवा कदम उठा लेते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर समय-समय पर काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम भी चलाता है।

DRM ने पूछा ट्रेन का टिकट कहा है? महिला ने ले लिया PM मोदी का नाम, फिर जो हुआ …