India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कभी साधुओं के वीडियो, तो कभी आईआईटी बाबा और माला बेचने वाली मोनो लिसा के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। हालांकि, इस बार एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक नकली शेख का है, जो अपना नाम शेख प्रेमानंद बता रहा है। हालांकि, जैसे ही वह अपना नाम बताता है, लोग उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं। गनीमत रही कि इस बीच वहां पहुंचे कुछ साधुओं ने बीच-बचाव कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को महाकुंभ मेले में एक युवक दुबई से शेख बनकर पहुंचा था। उसके साथ दो लोग भी थे जो बॉडीगार्ड बनकर उसका पीछा कर रहे थे। वह अलग-अलग जगहों पर रील बनाकर अपने दोस्तों से बनवा रहा था। उसे ऐसा करते देख कुछ साधुओं ने आपत्ति जताई और मेले में मौजूद लोगों ने युवक को घेर लिया और उससे उसका नाम पूछा। जैसे ही युवक ने अपना नाम शेख प्रेमानंद बताया, लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
‘मैं बनिया का बेटा हूं, आम खाओ…’, प्रचार के दौरान दिल्ली की जनता से ये क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल
साधुओं ने उसे बचाया
युवक को गिराकर लोगों ने लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच वहां मौजूद साधुओं ने बीच-बचाव कर युवक को बचाया। पता चला कि यह युवक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। वह सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स और लाइक्स व कमेंट्स बढ़ाने के लालच में यहां आया था। उसे शेख बनकर अखाड़ों में घूमते और वीडियो बनाते देख साधु भड़क गए। इस बीच लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस तरह युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उमड़ रही है भारी भीड़
इस समय महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग यहां पवित्र स्नान कर रहे हैं, दान-पुण्य कर रहे हैं और विभिन्न पंडालों में बैठकर भक्ति भजन कर रहे हैं। वहीं, मेले में बड़ी संख्या में यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी रील बना रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।