India News (इंडिया न्यूज),Rakesh Tikait: मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद पूरे यूपी में इसी बात की चर्चा होने लगी। मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली के दौरान घमासान मच गया। इस दौरान इस रैली में राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की की गई। धक्का-मुक्की के दौरान राकेश टिकैत की पगड़ी उतरकर गिर गई। इस दौरान भीड़ ने योगी-मोदी के नारे लगाए।

UP Weather Today: UP वालों हो जाओ सावधान! इन जिलों में गिर सकती है बिजली, बारिश और आंधी के भी आसार, IMD ने दे दी चेतावनी

भाई के बयान के बाद मचा बवाल

वहीँ धक्का मुक्की इतनी ज्यादा होने लगी की पुलिस के लिए उन्हें भीड़ से बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया। वहीँ, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद टिकैत को सुरक्षित बचा लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पहलगाम हमले के विरोध में पूरा शहर बंद था। इस दौरान हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला। वहीँ इस दौरान फिर सभा की। जब टिकैत सभा में पहुंचे तो काफी विरोध हुआ। दरअसल, राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने बयान दिया था कि पाकिस्तान का पानी रोकना ठीक नहीं है। भारत और पाकिस्तान के किसान एक जैसे हैं। वहीँ बताया जा रहा है कि इस बयान से लोग नाराज थे, जिसके चलते लोगों ने राकेश टिकैत के खिलाफ प्रदर्शन किया।

पगड़ी उछलने का वीडियो वायरल

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के टाउन हॉल मैदान में जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में 168 छोटे-बड़े हिंदू संगठनों ने हिस्सा लिया। रैली के समर्थन में मुजफ्फरनगर में बाजार भी बंद रहे। दोपहर में मैदान में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। शाम करीब साढ़े पांच बजे राकेश टिकैत भी रैली में पहुंचे। जैसे ही लोगों ने राकेश टिकैत को देखा तो रैली में उनका विरोध शुरू कर दिया। राकेश टिकैत ने लोगों से कई बार शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन रैली में मौजूद लोग भड़क गए।

अवैध हथियार सहित पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए उठाया खौफनाक कदम, पहुंचा अस्पताल के बैड पर