India News (इंडिया न्यूज) UP News:  यूपी के आजमगढ़ से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मौलवी शिक्षक ने मदरसे में कक्षा 7 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.  वहीं  इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

यह घटना जहानागंज थाना क्षेत्र की है. जहां मौलवी मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा को दो अन्य लड़कियों के साथ कुछ सामान दिलाने के लिए एक कमरे में ले गया. कुछ देर बाद उसने दोनों लड़कियों को सामान देकर कमरे से बाहर भेज दिया. और उसे रोक लिया, जिसके बाद उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. इस दौरान उसने उसके कपड़े खींचे और फाड़ दिए, जब वह चिल्लाई तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और भाग गया.

गिरफ्तार करने की बजाय 50 हजार

इस मामले की शिकायत करने जब पीड़िता और उसकी मां थाने पहुंची तो पीड़िता की मां का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में केस तो दर्ज कर लिया. लेकिन थाने की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय 50 हजार और एक लाख रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया. जबकि वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चाहती है. इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे में नामजद हाफिज साकिब की गिरफ्तारी व अन्य साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर छाया दिव्य-भव्य महाकुम्भ, टॉप ट्रेंड में रहा माघ पूर्णिमा का महापर्व