India News(इंडिया न्यूज)Muslim youth converted for love: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक मुस्लिम युवक (34) ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम सद्दाम से शिवशंकर सोनी रख लिया। पुलिस ने बताया कि युवक का युवती से पिछले 10 साल से प्रेम संबंध था। कोतवाली थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले युवती ने थाने में सद्दाम और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। सिंह ने बताया कि अब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है।

190 की चाय, 499 का पोहा, कुछ साल पहले 100 रुपए में मिलता था भरपेट भोजन, ग्राहक बोले सोना चांदी मिलाया क्या

10 साल से चल रहा प्रेम प्रसंग

पुलिस के अनुसार नगर बाजार निवासी सद्दाम हुसैन का गांव की ही एक युवती (करीब 30 वर्ष) से ​​करीब 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सिंह ने बताया कि दोनों अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए शादी संभव नहीं थी। उन्होंने बताया कि युवती ने कई बार उस पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन सद्दाम के परिजन उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। इससे परेशान युवती ने तीन दिन पहले बस्ती के पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सद्दाम पर दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी

सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर पुलिस ने सद्दाम और उसके परिजनों के खिलाफ नगर थाने में केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि रविवार रात सद्दाम और युवती ने नगर बाजार स्थित एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया है। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए और कहा कि वे साथ-साथ जिंदगी गुजारेंगे। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा, “हम दोनों के बीच पिछले 10 साल से प्रेम संबंध थे।”

सद्दाम को परिवार ने घर से निकाला

एसएचओ ने बताया, “सद्दाम उर्फ ​​शिवशंकर सोनी और अनु सोनी दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से मंदिर में शादी करने के बाद थाने आए थे। अनु सोनी ने समझौते के आधार पर मामले को खत्म करने का बयान दिया है। इसके चलते मामले को खत्म करने के लिए जांच की जा रही है।” इस बीच, सद्दाम के परिवार, जिसमें उसकी मां और भाई शामिल हैं, ने बताया कि वह अनु सोनी के साथ उनके घर पर रह रहा है। एसएचओ ने बताया कि सद्दाम का परिवार अनु के साथ उसके रिश्ते से काफी नाखुश था और उसे अपनी संपत्ति से पहले ही बेदखल कर चुका था।

190 की चाय, 499 का पोहा, कुछ साल पहले 100 रुपए में मिलता था भरपेट भोजन, ग्राहक बोले सोना चांदी मिलाया क्या