India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के बुलंदशहर जिले के देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शादी से आठ दिन पहले अपने प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद से घर से फरार हो गई।

परिजनों का आरोप है कि आरोपियों के बहकावे में आकर युवती ने घर से शादी के लिए एकत्र किए गए सोने-चांदी के जेवरात और 1.78 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 18 वर्षीय भतीजी बचपन से ही उसके पास रह रही है। उसने हाल ही में उसकी शादी तय की थी। इसके चलते 25 फरवरी को उसकी बारात आनी तय थी। लेकिन, 17 फरवरी को उसकी भतीजी ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी।

लेकिन, देर शाम तक भी वह वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद पता चला कि उसकी भतीजी को गांव निवासी शनि नामक युवक ने अपने चचेरे भाई अंकित और नितिन के साथ मिलकर बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। पीड़ित ने घर जाकर देखा तो भतीजी की शादी के लिए जुटाए गए करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 1.78 लाख रुपये की नकदी गायब थी। आरोप है कि उसकी भतीजी आरोपियों के बहकावे में आकर घर से ये सामान ले गई थी। पीड़ित ने भतीजी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के साथ ही आरोपी शनि के पिता सतवीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किशोरी को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

सावधान! दिल्ली में इन सड़कों पर जानें से बचें…12 घंटे के लिए लगी रोक, लगाए गए बैरियर