India News (इंडिया न्यूज)UP News:  उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक युवक ने अपने ही परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली।पैसे के लेनदेन के विवाद में युवक ने एक महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

भिनगा थाना क्षेत्र के अमरहवा गांव निवासी राम प्यारे के बेटे छांगुर का गांव की ही महिला राजू की पत्नी संगीता सोनी से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आए दिन विवाद होता था। इसी क्रम में शनिवार की सुबह छांगुर संगीता के घर पहुंचा। कुछ कहासुनी हुई और विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी

बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। इसी बीच छांगुर ने कुल्हाड़ी से संगीता के गले पर हमला कर दिया। संगीता गिर पड़ी। इससे संगीता की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी और जब तक पुलिस पहुंची, कार्रवाई के डर से छांगुर ने गांव के बाहर एक बाग में जाकर पेड़ से फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

शादी करने के लिए योगी सरकार दे रही है इतने हजार रुपये, सिर्फ इन लोगों को मिलेगा लाभ