India News (इंडिया न्यूज), UP News: फर्जी आईपीएस अफसरों के किस्से आपने खूब सुने होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी शादीशुदा महिला मित्र की मदद के लिए वर्दी पहनी और आईपीएस अफसर बन बैठा।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, इतना ही नहीं, वह वर्दी पहनकर और कार चलाते हुए अपनी महिला मित्र के पति के घर ललितपुर पहुंच गया। वहां उसने महिला मित्र के पति को डांटा और जेल भेजने की धमकी दी। युवक ने खुद को आईपीएस की तरह इस तरह पेश किया कि बेचारा भी उसके तेवर देख डर गया। डांट के बाद फर्जी आईपीएस अपनी महिला मित्र के साथ कार में वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में फर्जी आईपीएस की जरूरत से ज्यादा परिपक्वता उसके लिए महंगी साबित हुई।
खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू..
दरअसल, लौटते वक्त एक पेट्रोलिंग वैन ने उसकी कार को रुकवाया। उस पर भी फर्जी आईपीएस अफसर ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। लेकिन कार में फर्जी पुलिस अफसर की टोपी और अन्य सामान देख थाना प्रभारी को शक हुआ और वह उसे थाने ले आए, जहां उसकी पोल खुलते देर नहीं लगी। युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी के मुताबिक वह शौक के तौर पर वर्दी पहनता था. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. . जानकारी के मुताबिक, इस योजना के पीछे युवक की पत्नी का भी हाथ है. उसने ही अपने दोस्त के पति को धमकाने के लिए अपने पति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला को फर्जी आईपीएस बनाकर भेजा था. फर्जी आईपीएस को देखकर पुलिस को शक हुआ तो वे उसे थाने ले आए. जहां वह गिड़गिड़ाने लगा.
सावधान! दिल्ली में भूकंप के बाद केंद्र की बड़ी चेतावनी, क्या फिर कांप उठेगी धरती?