India News (इंडिया न्यूज) IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बोर्ड पर सिर्फ 241 रन लगाए। जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शतक के दम पर सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा किया। इस मैच को हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी निराश नजर आए। वहीं, रिजवान मैच के बीच में नमाज पढ़ते भी नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घर में भतीजी से करता था छेड़छाड़, पत्नी ने रोका तो मार डाला; जानें क्या है पूरा मामला
तस्बीह करते नजर आए रिजवान
मोहम्मद रिजवान पहले भी कई बार मैदान और ड्रेसिंग रूम में धार्मिक काम करते नजर आ चुके हैं। इस बार उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिजवान माला डालते नजर आ रहे हैं। रिजवान का यह वीडियो डग आउट से सामने आया है। इस वीडियो पर फैन्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं, कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर्स ने भी रिजवान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
क्या बोले सुरेश रैना?
कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने अचानक पूछा कि वह क्या कर रहे हैं। उनके हाथ में क्या है। इस पर कमेंट्री कर रहे पाकिस्तान के वहाब रियाज ने कहा कि यह माला है और वह अल्लाह का कलाम पढ़ रहे हैं। वह अल्लाह का नाम ले रहे हैं। जो इस समय लेना चाहिए। इस पर सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया। रैना ने कहा कि यहां रिजवान कलमा पढ़ रहे हैं और वहां रोहित शर्मा महामृत्युंजय मंत्र पढ़ रहे होंगे। रैना ने विराट कोहली को लेकर भी बयान दिया। रैना ने कहा कि विराट भी भगवान शिव के भक्त हैं और उन्होंने शिव का टैटू बनवाया है।
पाकिस्तान को टीम इंडिया ने रौंदा
टीम इंडिया के खिलाफ 6 विकेट से मिली हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। अब पाकिस्तान का सिर्फ एक मैच बचा है, जहां उसे 27 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को दुआ करनी होगी कि किसी तरह बांग्लादेश की टीम आज न्यूजीलैंड को पहले हरा दे।