India News (इंडिया न्यूज),Aligarh News: अक्सर लोग प्यार के खातिर 7 समुन्द्र भी पार कर जाते हैं। इस दौरान उनके दिमाग में कुछ भी नहीं सूझता बस वो इस दौरान वो अपने प्यार तक पहुँचने की ही कोशिश करते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले बादल बाबू को पाकिस्तान की एक मुस्लिम लड़की सना रानी से बेइंतहा मोहब्बत हो जाती है। जिसकी खाती वो सरहद पार कर पाकिस्तान भी पहुंच जाता है। लेकिन इस दौरान उसके पास दस्तावेज़ नहीं थे, जिसकी वजह से पाकिस्तानी पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।
भारत के इस मंत्री को मिली ऐसी सिक्योरिटी, जिसके सामने परिंदा भी नहीं मार सकता है पर
पाक ने किया ये हश्र
वहीँ इसके बाद जब पाकिस्तान वालों को पता चला कि एक भारतीय नागरिक पाक आया है तो पाक की कोर्ट ने उसे एक साल की सज़ा सुनाई। इतना ही नहीं इस दौरान उस पर पाँच हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया। वहीँ खबर आ रही है कि, बादल फ़िलहाल पाकिस्तान की जेल में ही बंद है। वहीँ अब चार महीने बीत चुके हैं। लेकिन एक पाकिस्तानी वकील ने बादल के परिवार को भरोसा दिलाया है कि वो उसकी सज़ा कम करवाने की कोशिश करेगा और उसे जल्द ही भारत भेज देगा।
जानिए पूरा मामला
वहीँ फिर बादल के परिवार वालों ने पाकिस्तानी वकील का आभार भी जताया है। आपको बताते चलें कि ये मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना बरला क्षेत्र के गांव नंगला खिटकारी का है। कृपाल सिंह के बेटे बादल बाबू को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन की रहने वाली सना रानी से प्यार हो गया, जिसके चलते वह उससे मिलने के लिए सीमा पार कर गया और परिजनों को बिना बताए पाकिस्तान पहुंच गया। यहां पाकिस्तान पुलिस ने उसे 27 दिसंबर 2024 को पकड़ लिया और पाकिस्तान की जेल में डाल दिया। तभी से उसके पिता कृपाल सिंह और उनकी पत्नी अपने बेटे बादल को लेकर काफी परेशान थे। वहीँ इस दौरान पाकिस्तानी अधिवक्ता फैयाज रामे ने सोशल मीडिया के माध्यम से बादल बाबू के पिता कृपाल सिंह और परिवार के सदस्यों से संपर्क किया। बादल की मां को रोता देख और उनकी खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए पाकिस्तानी अधिवक्ता फैयाज रामे ने बिना किसी फीस के उनका केस लड़ने का ऐलान किया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के आगे झुका पाक, नाक रगड़ते PM Modi से कर दी ये मांग