India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के झूंसी-प्रयागराज रामबाग खंड में दोहरीकरण के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य मतलब की लाइनों में काम के कारण से 8 से 12 दिसंबर तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत समेत कुल 28 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। साथ ही, कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
निरस्त ट्रेनें
12581/82 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 22581/82 बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12561/62 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12791/92 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस और 05169/70 बलिया-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा, 01027 दादर-गोरखपुर और 20961/62 उधना-बनारस एक्सप्रेस भी रद्द रहेंगी।
UP Weather Update: दिसंबर ने दिखया अपना असली रंग, ठंड की मार के साथ बारिश का अलर्ट जारी
वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों के मार्ग में बदलाव
22436 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 8 से 11 दिसंबर तक प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलेगी। 22435 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस भी बदले मार्ग वाराणसी कैंट-जंघई-प्रयागराज से संचालित होगी। बनारस-रामेश्वरम एक्सप्रेस 8 दिसंबर को वाराणसी कैंट-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी। इसी प्रकार, 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस 9 और 10 दिसंबर को लोहता-जंघई-प्रयागराज मार्ग से संचालित होगी।
यात्रियों के लिए सुझाव
प्रभावित यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का समय और मार्ग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से जांच लें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का दावा किया है। इस दौरान यात्रियों को विकल्पों की तलाश करने और यात्रा योजनाओं को संशोधित करने की सलाह दी गई है।
Uttarakhand Weather Update: बारिश का इंतजार खत्म, ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी