India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: उत्तर प्रदेश में बरेली-दिल्ली पैसेंजर समेत 12 ट्रेनें कोहरे के सीजन में निरस्त की जा रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने 1 से 7 दिसंबर के बीच बरेली होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की 18 ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, 40 ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की जाएगी। कोहरे के कारण ट्रेनें समय से नहीं चल पातीं, इसीलिए यह कदम उठाया गया है।

UP Weather Update: ठंड ने तेजी से पकड़ा जोर, दिसंबर ने दिखाया अपना असर

प्रमुख ट्रेनें के नाम

जो ट्रेनें निरस्त की जाएंगी, उनमें प्रमुख ट्रेनें हैं – बनमंखी-अमृतसर, मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और काठगोदाम-कानपुर एक्सप्रेस। ये ट्रेनें 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा, कुछ अन्य ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की गई है। रेलवे ने पहले ही इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग को बंद कर दिया था, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

ट्रेनों में वेटिंग शुरू

कोहरे के सीजन में ट्रेन संचालन में रुकावटें आती हैं और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान रेलवे ने पिछले साल 56 ट्रेनों को रद्द और 40 ट्रेनों के फेरों में कटौती की थी। इस वर्ष महाकुंभ मेला भी हो रहा है, जिससे प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई है और यात्रियों पर अतिरिक्त दबाव बनेगा।

Himachal Weather Update: बारिश की कमी से किसानों की बढ़ी चिंता, तापमान में दर्ज हुई गिरावट