India News UP (इंडिया न्यूज़), Indigo Flight: आज तक आपने ट्रेन और बसों की AC को खराब होते देखा हुआ। लेकिन क्या कभी सुना है किसी प्लेन का AC खराब हो गया हो। अगर शिकायत जमीन पर होती है तो कोई भी इसको ठीक कर देता है। लेकिन अगर वो हवा में हो तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ मामला दिल्ली से वाराणसी जा रही एक प्लेन से सामने आया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक हवाई जहाज के अंदर लोगों को गुस्से में देखा जा रहा है। उनकी शिकायत है कि AC खबर हो गई है, लेकिन केबिन क्रू कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

क्या है मामले की सच्चाई

दरअसल, यह वीडियो एक इंडिगो की फ्लाइट का है जो दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। इसके लोग गुस्से में नजर आ रहे है। उनकी शिकायत है कि AC खबर हो गई है, लेकिन केबिन क्रू कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस वीडियो पर जम कर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। कमेंट में यूजर्स लिख रहे है कि इस हवाई जहाज की तुलना लोकल ट्रेन से करनी चाहिए।

अयोध्या ने बढ़ा दी CM Yogi की मुश्किलें! मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सामने आई बड़ी खबर

कैंसिल कर दो फ्लाइट….

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि फ्लाइट के अंदर बैठे लोग गर्मी से बहुत परेशान है। वो अपने हाथों से ही हवा खा रहे है। एक व्यक्ति फ्लाइट अटेंडेंट से बहस करते हुए भी सुना जा सकता है। वह कहता है, ‘आदमी को ऑक्सीजन कैसे मिलेगी, इतने सारे लोग अंदर बैठे हैं। आप एसी चालू नहीं कर रहे हैं, कुछ देर बाद सभी को घुटन महसूस होगी।’

करीब 2 मिनट का ये वीडियो इंडिगो फ्लाइट का है। इस वीडियो पर लोग कमेंट करने से रुक नहीं रहे है। वही यात्री का कहना है कि या तो फ्लाइट कैंसिल कर दी जाए या फिर AC ठीक कर दिया जाए, नहीं तो उसे दूसरी फ्लाइट से भेज दिया जाए, लेकिन ये कैसा तरीका है..

यूपी में मुसलमानों को कलंकित…. जम्मू-कश्मीर के चुनाव में उमर अब्दुल्ला ने बुलडोजर पर दिया बड़ा बयान