India News (इंडिया न्यूज़) UP News:  यूपी के गोंडा जिले और अयोध्या मंडल की जेलों समेत प्रदेश की कई जेलों में बंद कैदियों ने शुक्रवार को महाकुंभ स्नान किया। कैदियों के लिए महाकुंभ से जल लाया गया था जहां सभी ने पूजा अर्चना करने के बाद स्नान किया। जेल मंत्री ने इस संबंध में आदेश दिए थे, जिस पर जेल में ही कैदियों के स्नान के लिए महाकुंभ के जल की व्यवस्था की गई।

जेल में सामूहिक स्नान के लिए महाकुंभ के जल से एक बड़ा तालाब भरा गया था। जहां कैदियों ने सबसे पहले पूजा अर्चना और आरती की। इसके बाद स्नान किया।गोंडा जेल अधीक्षक अपूर्व व्रत पाठक ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के क्रम में जिला कारागार गोंडा में बंद कैदियों को महाकुंभ के जल से सामूहिक स्नान कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि  महाकुंभ के जल से स्नान करने के बाद कैदियों के चेहरों पर खुशी देखी गई। इस अवसर पर जेलर शिव प्रताप मिश्रा, डिप्टी जेलर सुरेश कुमार, शैलेंद्र वर्मा समेत जेल के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।