India News(इंडिया न्यूज)CM Yogi News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु मां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर पवित्र स्नान कर अपने पापों के प्रायश्चित के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। महाकुंभ में आए साधु-संत और श्रद्धालु अपने खास अंदाज से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ऐसा ही भावुक नजारा तब देखने को मिला जब इटली की महिलाओं ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
दरअसल, इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया। सीएम योगी भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है।
फैंस हुए निराश… टॉप 4से बहार हुआ ये बड़ा चेहरा, जानें टॉप 3 में अब कौन-से कंटेस्टेंटस के बीच चलेगी भिड़ंत?
सीएम योगी ने जमकर सराहना की
इटली के विशेष प्रतिनिधिमंडल में शामिल तीनों महिलाओं के मुख से शिव तांडव सुनकर मौके पर माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाओं ने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ इतने स्पष्ट और सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए और उन्हें भी अंत में ‘बहुत खूब’ कहना पड़ा। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटली की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत रामायण, शिव तांडव और भजनों के बारे में कहा कि कल यूरोप से कुछ श्रद्धालु और पर्यटक मेरे पास आए, जो बड़ी श्रद्धा के साथ प्रयागराज की महिमा का गुणगान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे लोग हिंदी और संस्कृत नहीं जानते थे, लेकिन हिंदी चौपाई, संस्कृत मंत्र, अवधी चौपाई और सनातन धर्म से जुड़े श्लोक और मंत्र जोर-जोर से और लयबद्ध तरीके से गा रहे थे। उनमें मां गंगा और यहां के धामों के प्रति काफी श्रद्धा देखी गई, यह अभिभूत करने वाला है।