India News UP(इंडिया न्यूज़),Dhirendra Shastri News: उत्तर प्रदेश के झांसी में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला होने का दावा किया गया था। अब बागेश्वर धाम प्रमुख ने कहा है कि उन पर कोई हमला नहीं हुआ है। उन पर कथित हमले की मीडिया रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “कोई हमला नहीं हुआ है। फूल दिखा रहे एक श्रद्धालु का मोबाइल फोन गलती से गिर गया। यह कोई हमला नहीं था। हम यह यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का कोई हमला नहीं हुआ है। यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। यात्रा न तो किसी के खिलाफ है और न ही किसी के पक्ष में। अभी तक कोई हमला नहीं हुआ है। फूल फेंके जा रहे थे, मोबाइल फोन भी फेंके जा रहे थे। यह सामान्य बात है। कोई हमला नहीं हुआ है।

Uttarakhand: 5 साल में GDP दोगुना करने के टारगेट, 14 और नई नीतियां तैयार

‘विधर्मियों पर कही ये बात’

बाबा बागेश्वर सरकार ने कहा कि यहां सब ठीक है। दोनों राज्यों की पुलिस अच्छा काम कर रही है। किसी भक्त से गलती से ऐसा हुआ है। ऐसा जानबूझकर नहीं हुआ है। वह भी परिवार का सदस्य है। यह आध्यात्मिक यात्रा है। मुझे अन्य गैर-हिंदुओं के बारे में कुछ नहीं कहना है।

वहीं झांसी पुलिस ने भी सफाई दी कि पुष्प वर्षा के दौरान मोबाइल गलती से हाथ से फिसल गया। अफवाह न फैलाने की अपील भी की गई है। इससे पहले बाबा के अनुयायियों ने मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया था। हमले की आशंका से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।

गुरुवार से शुरू हुई है यात्रा

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन जागरण के लिए गुरुवार से बागेश्वर धाम से पदयात्रा शुरू की है। यह यात्रा 160 किलोमीटर की होगी। यह यात्रा 29 नवंबर को ओरछा धाम पहुंचेगी। पदयात्रा का उद्देश्य सनातन को जागृत करना और जातिगत भेदभाव, छुआछूत और अगड़े-पिछड़े का भेद मिटाना तथा सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह पदयात्रा नौ दिनों की है।

Imran Khan अंदर और बाहर बुशरा बीबी ने फूंक दिया आधा पाकिस्तान, सदमा खा गए Shehbaz के ‘सिंघम’, अब होगा असली खेला!