India News (इंडिया न्यूज)UP News:  यूपी के झांसी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दरअसल, शनिवार को रेलवे स्टेशन जा रहे जेलर को कार सवार हमलावरों ने ऑटो से खींचकर लाठी-डंडों से पीटा। वहीं  बचाने आए सिपाही को भी हमलावरों ने पीटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल जेलर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के बेटे और साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर का बेटा जेल बदलने से नाराज था। जिला कारागार में तैनात जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता शनिवार दोपहर हैदराबाद में ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए एक सिपाही के साथ ऑटो से ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे थे। स्टेशन रोड पर कार सवारों ने ओवरटेक कर ऑटो को रुकवा लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता कार सवार चार लोगों ने जेलर को खींच लिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बचाने आए सिपाही को भी पीटा।

घायल जेलर को जिला अस्पताल..

जेलर पर हमले की सूचना मिलने पर नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जेलर को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जेलर को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि 15 दिन पहले जेल में बंद दो अपराधियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया था। इनमें से एक हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव को हमीरपुर जेल भेजा गया है। इसी बात को लेकर कमलेश यादव और उसके परिजन उनसे नाराज थे, जिसके चलते उन पर हमला किया गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जेलर के हाथ में फ्रैक्चर है। घटना को हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव के बेटे और उसके साथियों ने अंजाम दिया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है।

PM Modi ने Rahul Gandhi को दिखाया ‘कांग्रेस के माथे का पाप’, जवाहर-इंदिरा से लेकर नई पीढ़ी तक के शहजादे ने संविधान के स्पिरिट को किया लहूलुहान