India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: यूपी के जौनपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।  दरअसल   जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव निवासी सदफ की शादी 5 नवंबर 2023 को आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर गांव निवासी युवक आतिफ खान के साथ तय हुई थी। लड़की पक्ष ने दूल्हे को बाइक, बेड, अलमारी, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन और अपनी क्षमता के अनुसार सोने के जेवर दिए थे।

पत्नी को दिया तीन तलाक

चांदी के जेवर और 2 लाख रुपये नकद दिए गए थे। पीड़िता सदफ ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ गाली-गलौज की जाती थी और उसे खाना भी नहीं दिया जाता था। इतना ही नहीं जब भी वह गर्भवती होती थी तो उसे जबरन दवा देकर गर्भपात करा दिया जाता था, जिससे उसकी तबीयत भी खराब रहने लगी थी।

घटना की जानकारी जलालपुर थाने में दी

पीड़िता ने इस घटना की जानकारी जलालपुर थाने में दी, लेकिन पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, हां उसे एसपी के पास जाने की सलाह जरूर दी, क्योंकि यहां मुकदमा दर्ज नहीं होगा। फिर पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और सुरक्षा की भी मांग करते हुए कहा कि उसे और उसके परिवार को खतरा है।