India News UP (इंडिया न्यूज़), Jhansi News: झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहाँ घर पर सो रहे एक लड़के को सांप काट लिया तो घर वालों ने सपेरे को बुलाकर एक सांप पकड़ा और उसे डब्बे में बंद कर हॉस्पिटल लेकर पहुंच गए। पहले तो सांप देख कर हॉस्पिटल के डॉक्टर डर जाते है। फिर उसको सपेरे के साथ बाहर भेजते है और वही लड़के के भर्ती कराते है।
क्या है मामला ?
दरअसल, झाँसी जिले के नंदन पुरा इलाके का है। यहां परिवार के चारों लोग रात में फर्श पर सोये थे। इसी दौरान जब बच्चे को सांप ने काट लिया तो उसने अपने माता-पिता को बुलाया। परिवार ने तुरंत पास के एक सपेरे की मदद से सांप को पकड़ लिया और एक डिब्बे में रख दिया।
कांग्रेस की इस रणनीति से डूब जाएगी बसपा! बढ़ी मायावती की चिंता
देर शाम बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया गया। एक ओर जहां डॉक्टर बच्चे का इलाज करने लगे, वहीं दूसरी ओर परिजन मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित शिव मंदिर में बैठकर बच्चे के ठीक होने की प्रार्थना करने लगे। बच्चे की मां किरण ने बताया कि सभी लोग फर्श पर सोये थे। जब वे वहां थे, तो बच्चे ने कहा कि उसे सांप ने काट लिया है। उन्होंने सपेरे को बुलाया और सांप को पकड़कर डिब्बे में डाला और तुरंत बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बच्चे को इलाज के लिए आपातकालीन विभाग में ले जाया गया।
फर्जी कॉल से सावधान! तीन दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट फिर लूटा 2.38 लाख रूपए