India News (इंडिया न्यूज),Kameshwar Chaupal passed away: अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य कामेश्वर चौपाल का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। कामेश्वर चौपाल के निधन की खबर से हिंदू समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट कर जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “परम राम भक्त श्री कामेश्वर चौपाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उनका पूरा जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित रहा। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!”
बेहद सादगी से निभाई जा रहीं हैं CM योगी की भतीजी की हल्दी की रस्में, देखें तस्वीरें
1989 में राम मंदिर शिलान्यास के दौरान रखी थी पहली ईंट
कामेश्वर चौपाल ने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के दौरान पहली ईंट रखकर इतिहास रचा था। वे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष भी रहे और राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। उनके निधन पर संत समाज और हिंदू संगठनों ने भी गहरा शोक प्रकट किया है। देशभर में उनके योगदान को याद किया जा रहा है।