India News (इंडिया न्यूज),kangana ranaut : अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के मामले में गुरुवार को आगरा की स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए में सुनवाई हुई। इस दौरान न तो कंगना रनौत कोर्ट में पेश हुईं और न ही उनकी ओर से कोई अधिवक्ता पेश हुआ। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर तय की है। संभावना है कि कोर्ट उस दिन कोई आदेश पारित कर सकता है।

‘बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय…’, चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर अशोक गहलोत का खौला खून; कही ये बात

जानिए क्या है पूरा मामला?

बता दें,राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर को कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को किसानों को लेकर अपमानजनक बयान दिया था। यह बयान किसानों और उनके समर्थकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला था। याचिकाकर्ता ने कहा कि वह एक किसान परिवार से हैं और यह बयान अखबारों में छपा है। इसके बाद 31 अगस्त को पुलिस कमिश्नर और थाना न्यू आगरा को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की गई।

आगरा कोर्ट ने दी दिसंबर की तारीख

पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के आदेश दिए थे। गुरुवार को याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैया और रामदत्त दिवाकर ने दलील दी कि कंगना रनौत के दिल्ली और मनाली स्थित आवासों पर भेजे गए नोटिस मिल गए हैं। इसे पर्याप्त सेवा माना जाना चाहिए। कांग्रेस नेता भी कोर्ट पहुंचे: याचिकाकर्ता रमाशंकर शर्मा के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, शहर अध्यक्ष अमित सिंह, वरिष्ठ नेता राम टंडन, पवन शर्मा और नवीन गर्ग मौजूद रहे।

‘हमारा लक्ष्य 200 से…’, चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी; सीएम नीतीश को लेकर कही ये बात