India News (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut Controversy: भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी के मामले में आज आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के लिए बीजेपी सांसद कंगना कोर्ट नहीं पहुंचीं। इतना ही नहीं उनके वकील भी उनका पक्ष रखने कोर्ट नहीं पहुंचे। ऐसे में कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को करने का निर्णय लिया है।
बता दें, आगरा कोर्ट अब तक अभिनेत्री को 3 बार नोटिस भेज चुकी है। इसके बाद भी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना कोर्ट में पेश नहीं हुईं। पिछली सुनवाई में भी बीजेपी नेता और उनके वकील कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। ये मामला किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर था।
क्यों देवो के देव महादेव को बनारस आते ही पड़ जाती है भक्तों के आशीर्वाद की जरुरत, रहस्यों से जुड़ी है पूरी कहानी!
क्या था कंगना रनौत का बयान?
दरअसल, कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि ‘अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे थे। ‘हत्याएं हो रही थीं, बलात्कार हो रहे थे और अगर उस समय देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो मुल्क में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते।’
कंगना रनौत के इस बयान के बाद राजीव गांधी बार एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने उनके (कंगना रनौत) 24 अगस्त 2024 के बयान को लेकर 11 सितंबर 2024 को एफआईआर दर्ज कराई थी। रमाशंकर शर्मा ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने देश के करोड़ों किसानों का अपमान किया है। किसानों को हत्यारा, बलात्कारी और उग्रवादी तक कहा गया।
कंगना ने एक वीडियो जारी कर अपने शब्द वापस लिए
हालांकि, आलोचना के बाद बीजेपी सांसद ने भी एक वीडियो जारी कर अपना बयान वापस लिया था। 25 सितंबर 2024 को एक वीडियो में उन्होंने कहा था, ‘अगर किसी को मेरी बातों से निराशा हुई है तो मुझे इसका अफसोस होगा। मैं न केवल एक अभिनेत्री हूं बल्कि भाजपा सांसद भी हूं। मेरे बयान से जिस किसी को भी ठेस पहुंची है, मैं उनसे माफी मांगती हूं।’