India News (इंडिया न्यूज), Kanpur New Bus Station: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वालों लोगों जल्द ही नए अंतरराज्यीय बस अड्डा मिलने वाला है। यह बस अड्डा यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा लेकर आएगा और राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी कनेक्ट होने वाला है। नए बस अड्डे के निर्माण से कानपुर में रहने वाले लोगों का दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान का आने-जाने का सफर आसान होने वाला है।

कानपुर के लोगों को मिलेगा नए बस अड्डा

बता दें कि कानपुर को सिग्नेचर सिटी बस अड्डा मिलने वाला है, जो एक नया इंटरस्टेट बस स्टेशन होगा। झकरकटी बस अड्डे के बाद अब उत्तर प्रदेश को एक अतिरिक्त अंतरराज्यीय बस स्टेशन मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं इस नए बस अड्डे का निर्माण कार्य कब से शुरू होगा और बसों की संख्या कितनी होने वाली है। सिग्नेचर सिटी बस स्टेशन गुरुदेव पैलेस चौराहे से गंगा बैराज तक 2 लेन वाली सड़क पर है।

Rahul Gandhi ने जले पर छिड़का नमक? PM Modi और Trump की दोस्ती पर किया ऐसा कमेंट, सुनकर हैरान कर गया पूरा सदन

मिलेंगी ये 2 खास सुविधा

इस बस स्टेशन को जल्द ही अंतरराज्यीय बस स्टेशन बनाया जाएगा। इस बस स्टेशन से लोगों को हर घंटे बसों की सुविधा मिलेगी। बस स्टेशन पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। महाकुंभ पर्व के बाद दूसरे राज्यों की बसें सिग्नेचर सिटी बस स्टेशन से यहां आएगी। इससे शहर और आसपास के लाखों लोगों का समय बचेगा। इससे 2 फायदे होंगे।

पहला- बसों का बेड़ा बढ़ेगा, जिससे यात्रियों को हर घंटे बसों की सुविधा मिलेंगी।

दूसरा- शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या काम होगी, क्योंकि बसों को शहर में प्रवेश किए बिना ही गंगा बैराज से गुजरना पड़ेगा।

50 बसों की सौगात

महाकुंभ से पहले रोडवेज के कानपुर परिक्षेत्र को 50 नई बसें मिल गई हैं। यह बसें फिलहाल महाकुंभ में चलाई जा रही हैं। महाकुंभ खत्म होते ही ये बसें डिपो को आवंटित कर दी जाएंगी। यह नई बसें दूसरे राज्यों में भी सफर करेंगी। फिलहाल, 25 बसें चलती हैं। महाकुंभ खत्म होने के बाद इनकी संख्या और बढ़ जाएगी। सिग्नेचर सिटी बस स्टेशन ने कई बसों का संचालन शुरू कर दिया है। लगभग सभी बसें लखनऊ से संचालित होती थीं। नए बस स्टेशन की वजह से बसें चलती थीं, लेकिन उनमें यात्री नहीं होते थे।

जेल जाते-जाते बचे थे अभिषेक शर्मा, गर्लफ्रेंड की आत्महत्या में आया नाम, खतरे में पड़ गया था क्रिकेट करियर

इन शहरों में करेंगी सफर

सिग्नेचर सिटी बस स्टेशन से नई बसों के संचालन से ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी। इन बसों से जीटी रोड और शहर के अंदर बसों का लोड कम होगा। कानपुर के झकरकटी बस स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जा रहा है। 143 करोड़ रुपये की लागत से इस बस स्टेशन को बेहतर बनाया जाएगा। इसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल और रिटायरिंग रूम जैसी सुविधाएं होंगी। मार्च 2025 से इस बस स्टेशन पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान की बसें संचालित हो सकेंगी।