India News (इंडिया न्यूज)Kanpur News: कानपुर की हेयर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. अनुष्का तिवारी इन दिनों सवालों के घेरे में हैं। दो मरीजों की संदिग्ध मौत के बाद उन्होंने न सिर्फ अपना क्लीनिक बंद कर दिया है, बल्कि पुलिस पूछताछ से भी बच रही हैं। फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है और शहर की पुलिस उन्हें बयान के लिए तलब कर रही है।
अपना मुल्क छोड़ इन देशों में भीख मांगने का काम करते हैं पाकिस्तानी, सरकार ने पेश की रिपोर्ट
पनकी पावर हाउस के इंजीनियर की मौत
डॉ. अनुष्का के खिलाफ पहला मामला पनकी पावर हाउस में इंजीनियर रहे विनीत दुबे की पत्नी ने दर्ज कराया था। आरोप है कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद विनीत को गंभीर संक्रमण हो गया और कुछ ही दिनों में उनकी मौत हो गई।
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत का एक और मामला
अब एक और मामला सामने आया है। फर्रुखाबाद निवासी मयंक कटिहार की भी डॉ. अनुष्का के इलाज के बाद मौत हो गई। मयंक ने 18 नवंबर 2024 को डॉक्टर के क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। उनकी मां प्रमोदिनी कटिहार ने बताया कि बेटे को शुरुआत में हल्का दर्द हुआ, लेकिन कुछ ही देर में उसके चेहरे पर तेज सूजन आ गई। जब परिवार घबरा गया और बार-बार डॉक्टर को बुलाने लगा, तो डॉक्टर ने सब कुछ सामान्य बताकर अनसुना कर दिया।
हालत बिगड़ती गई, आंखें बाहर निकलने लगीं और चेहरा सूजकर विकृत हो गया। डॉक्टर ने हार्ट स्पेशलिस्ट से दिखाने की सलाह दी, लेकिन रिपोर्ट नॉर्मल आई। इसके बाद डॉक्टर ने मयंक को दोबारा क्लीनिक बुलाया, जहां कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।
परिवार वालों ने लापरवाही का आरोप लगाया
परिवार वालों का आरोप है कि मौत के बाद डॉक्टर ने सारे नंबर ब्लॉक कर दिए और संपर्क पूरी तरह खत्म कर दिया। मयंक के परिवार ने अब न्याय की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. अनुष्का की लापरवाही के इन आरोपों ने कानपुर की चिकित्सा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल डॉक्टर की तलाश कर रही है, लेकिन उसके रहस्यमय तरीके से गायब होने से मामला और भी गंभीर हो गया है।