India News (इंडिया न्यूज़),Kanpur News: कानपुर के जूही राखी मंडी क्षेत्र में अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब यहां भीषण आग लग गई।  कानपुर के जूही राखी मंडी क्षेत्र में   जूही राखीमंडी स्थित प्लास्टिक के 5 गोदामों में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है।  जिसके बाद 5 यूनिटों की 15 दमकल गाड़िया मौके पर पहुंची।  इस घटना में  4 घर आग की चपेट में आ गए।  लोगों की गिरस्ती का समान जलकर खाक हो गया है।   मौके पर क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ लोगो के सहयोग से आग पर 15 गाड़ियों की मदद से कुछ हदतक काबू पाया गया।

हाइलाइट्स

  • 5 गोदामों में लगी भीषण आग
  • 5 यूनिटों की 15 दमकल गाड़िया मौके पर मौजूद
  • 4 घर आग की चपेट में आए
  • लोगों की गिरस्ती का समान खाक

राहत बचाव कार्य जारी

स्थानीय निवासियों  और  फायर विभाग की 15 गाड़ियों  की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। हालाँकि, आग किस वजह से लगी  अभी इसका पता नहीं चल पाया है। क्षेत्र के विधायक ने मौके पर पहुंचकर अवैध और प्राचीन के भंडार को आग लगने का कारण बताया और इसे जांच का विषय बताया। फिलहाल राहत और   बचाव कार्य जारी है।  प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचाई जा रही है। साथ ही आग से जलने की कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन इस आग की लपटों में घर में रखा सारा समाना जलकर खाक हो गया है।