India News (इंडिया न्यूज),Kanpur News: कहते हैं कि गुस्सा इंसान की बुद्धि खा जाता है। ऐसी ही एक हैरान कर देने वाली खबर कानपुर से आई है। जहां गुस्से में एक शख्स ने जानवर जैसा बर्ताव किया और हमला कर दिया। मामूली विवाद में एक युवक ने नरभक्षी की तरह बर्ताव करते हुए रिटायर्ड इंजीनियर की नाक चबा डाली। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता हमलावर उसकी नाक चबा चुका था। ये पूरा मामला बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ रतन प्लैनेट अपार्टमेंट का है। अपार्टमेंट में ही रहने वाले क्षितिज ने अपने सोसायटी सचिव पर हमला बोल दिया। उनकी नाराजगी इस बात पर थी कि पार्किंग की जगह पर किसी और ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी।

अदाकारा मावरा होकेन को अवॉर्ड देने के बहाने ये क्या ‘कांड’ कर गए शहबाज शरीफ? Viral Video में दिखा नज़रों का गंदा खेल

मामूली विवाद में नरभक्षियों जैसी हरकत

पार्किंग की वजह से आग बबूला फ्लैट मालिक क्षितिज ने अपार्टमेंट के सोसाइटी सचिव रूपेंद्र को फोन कर पार्किंग में आने को कहा। रुपेंद्र के नीचे आते ही क्षितिज ने उसके साथ कहासुनी शुरू कर दी। इसी दौरान क्षितिज पर ऐसा पागलपन सवार हुआ कि उसने अपने दांत से रुपेंद्र की नाक चबा डाली।

CCTV में कैद वारदात

वहशीपन की हद तक जाकर किए गए इस हमले में रुपेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गए। हैरानी की बात ये है कि वारदात के वक्त पार्किंग में एक और शख्स मौजूद था। CCTV में देखा जा सकता है कि उस तीसरे शख्स ने ना तो क्षितिज को रोकने की कोशिश की और ना ही रूपेंद्र को बचाने की। ये पूरी घटना सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में लगे CCTV में कैद हो गई है।

हमले के बाद आरोपी क्षितिज मौके से रफ्फूचक्कर हो गया और घायल रुपेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित रुपेंद्र के बेटे ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर FIR दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।

ईरान से तीन भारतीय हुए किडनैप…वीडियो कॉल कर परिवार से मांगी फिरौती, ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हुआ फ्रॉड