India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक खुद को डिप्टी एसपी बताकर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच गया। युवक ने पूरी प्रोटोकॉल के साथ बंदूक का लाइसेंस बनवाने की कोशिश की।

फर्जी आई कार्ड दिखाकर किया कारनामा

सूत्रों के मुताबिक, युवक ने अपना फर्जी आई कार्ड दिखाया, लेकिन जिलाधिकारी की सतर्कता से उसकी चालाकी ज्यादा देर नहीं चल सकी। आई कार्ड की जांच के दौरान जिलाधिकारी को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत चौकी इंचार्ज को बुलाया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

मौनी अमावस्या पर इन 4 पेड़ों की पूजा से जीवन बन जाएगा नर्क से स्वर्ग, मिटेगा 7 पीढ़ियों तक का हर दोष, खजाने से लबालब होगी तिजौरी

युवक को हिरासत में लिया

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक ने फर्जीवाड़े के लिए फर्जी आई कार्ड और प्रोटोकॉल का सहारा लिया था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसने पहले भी इस तरह की किसी घटना को अंजाम दिया है या नहीं, जिलाधिकारी की सूझबूझ से इस मामले का पर्दाफाश हुआ, जिससे एक बड़ा फर्जीवाड़ा होने से बच गया। मामले की जांच जारी है।