India News (इंडिया न्यूज़),Kashi Vishwanath Dham: द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक है। बता दें कि यूपी के वाराणसी का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जिसको काशी विश्वनाथ धाम के नाम से भी जानते है। 13 दिसंबर 2021 को इस प्राचीन मंदिर का नए स्वरूप में लोकार्पण किया गया था। अब इसको 3 साल पूरे हो रहे हैं। इन 3 सालों में काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता को दिनों दिन बढ़ते देखा गया है और श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ यह भी प्रमुख वजह है कि महीने में यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ों में होती है। साथ ही बाबा को चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को पूरे हो रहे 3 साल के अवसर पर परिसर में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम और रुद्राभिषेक का आयोजन होगा।

तैयारी हो रही है

बता दें कि काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को हुआ था। इसको 3 साल हो गए हैं, अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की और से इस दिन रुद्राभिषेक एव विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन की तैयारी हुई है साथ ही इसके अलावा परिसर को आकर्षक रूप में सजाया भी जाएगा। मंदिर प्रशासन की तरफ से इस अवसर को बेहद खास बनाने की तैयारी हो रही है।

आंकड़ों को पीछे छोड़ रहे हैं

आपको बता दें कि वहीं सावन महीने और महाशिवरात्रि सहित अन्य प्रमुख तिथियों पर काशी विश्वनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना 3 लाख से ज्यादा होती है। इसके अलावा सावन महीने के दौरान तो करोड़ों की संख्या में शिव भक्त बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। इसके अलावा बाबा के खज़ाने की बात कर ली जाए तो चढ़ावे में हर वित्तीय साल के आंकड़े पिछले वर्षों के आंकड़ों को पीछे छोड़ रहे हैं।

Delhi Assembly Election: पटपड़गंज से टिकट मिलने पर बोले अवध ओझा, कहा- ‘मैं आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे…’