India News (इंडिया न्यूज), Kisan Andolan 30 December: संयुक्त किसान मोर्चा ने 30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर महापंचायत करने का बड़ा फैसला लिया है। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के शामिल होने की उम्मीद जताई है। टिकैत गुट के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Bihar Robbery: चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, मां दुर्गा की मूर्ति चुराई, लोगों का फूटा गुस्सा

सरकार ने नहीं किया वादा पूरा

किसान नेता कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के लिए किए गए अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है। सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन सरका ने इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। साथ किसानों को उनकी फसल की लागत तक नहीं मिल रही है, जिसकी वजह से उनका जीवन स्तर लगातार गिरता जा रहा है।

Manmohan Singh Death: राजस्थान में 1 जनवरी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लगी रोक, PM मोदी श्रद्धांजलि देने पहुंचे आवास

सरकार ने किए खोखले वादे

उन्होंने आगे कहा कि आज किसान पूरी तरह से हताश हो चुके हैं और किसानों को अपनी समस्याओं के लिए बार-बार सड़कों पर उतरना पड़ता है। सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई हैं। किसान नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने केवल खोखले वादे किए हैं और किसानों के हितों को नजरअंदाज किया है।

Delhi Police: एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई! सालों से दिल्ली में थी बांग्लादेशी महिला, अब वापसी

30 दिसंबर को करेंगे प्रदर्शन

किसान नेता ने अपने बयान में कहा कि किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। मगर सरकार के पास किसानों की समस्याओं को हल करने की कोई ठोस नीति नहीं है, जिसकी वजह से लगातार किसानों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए 30 दिसंबर को प्रदेशभर के किसान प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार पर दबाव बनाना है ताकि वो जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान कर सके।