इंडिया न्यूज़ : माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को आज UP STF ने झांसी में मुठभेड़ गिराया है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में यूपी STF की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। असद के एन्काउंटर के बाद STF के एडीजी अमिताभ यश ने जानकारी दी है कि दोनो आरोपियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, मगर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। बता दें, विकास दुबे का एन्काउंटर हो या असद का अमिताभ यश का नाम काफी सुर्ख़ियों में है। तो आइये इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन हैं अमिताभ यश जिनके नाम की गूंज आज पुरे उत्तर प्रदेश में गूंज रही है।
एनकाउंटर के लिए मशहूर
बता दें, अमिताभ यश बिहार के भोजपुर से आने वाले हैं। इनसे पहले अमिताभ के पिता राम यश सिंह भी आईपीएस थे। अमिताभ ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पूरी करने के बाद उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की और IPS बने। मिली जानकारी के मुताबिक, अमिताभ यश का पहला जिला बतौर कप्तान संतकबीरनगर रहा। यहां 11 महीने सेवाएं देने के बाद वह बाराबंकी महाराजगंज, हरदोई, जालौन, सहारनपुर, सीतापुर, बुलंदशहर, नोएडा और कानपुर में बतौर SP और SSP तैनात रहे।
150 से ज्यादा बदमाशों को ढेर किया
अगर अमिताभ यश के बारे में बात करे तो अपने करियर में इन्होंने 150 से ज्यादा बदमाशों को ढेर किया है। उन्होंने यूपी से मुख्तार और अतीक गैंग के तमाम शार्ट शूटरों को ढेर किया है। INHONE प्रदेश के पेपर लीक गैंग से लेकर डार्क वेब से नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गैंग पर शिकंजा कसा। मालूम हो, कानपुर के कुख्यात बदमाश विकास दुबे और उसके गैंग को भी अमिताभ यश की टीम ने ढेर किया है। इससे आगे यूपी का आयुष भर्ती घोटाला, TET पेपर लीक, पशुपालन घोटाला समेत कई बड़े मामलों का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने का काम भी अमिताभ यश ने ही किया है।