India News (इंडिया न्यूज), Kushinagar News: कुशीनगर में तमकुहीराज तहसील के रेतीले इलाके से सैकड़ों लोगों को लेकर आ रही नाव नारायणी नदी के बीच में फंस गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. पुलिस और तहसील प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और नदी में फंसे लोगों को बाहर निकलवाने का काम शुरू किया. नाव पर करीब 300 लोग सवार थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद देर रात सुरक्षित बचा लिया गया.

सिर्फ इसी एक कपड़े में क्यों बनाए जाते है सीता-राम के विवाह चित्र?

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल तमकुहीराज तहसील में दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां के लोगों की खेती नारायणी नदी के उस पार रेतीले इलाके में आती है. किसान सुबह नाव से नदी पार कर अपने खेतों में जाते हैं और दिनभर काम करते हैं और फिर शाम होते ही नाव से ही अपने घर लौटते हैं. नारायणी नदी पर पुल न होने की वजह से नाव ही उनका एकमात्र लोगों का सहारा है. शाम होने के बाद लोग नाव पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

नाव का इंजन अचानक बंद हो गया

नाव अभी नारायणी नदी के बीच में पहुंची ही थी कि उसका इंजन बंद हो गया। इसके बाद नाव अनियंत्रित होकर बहने लगी। नाव पर सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। नदी की धारा में कुछ दूर तक बहने के बाद नाव दो धाराओं के बीच रेत में फंस गई। इसके बाद कुछ लोग ने इंजन को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर ट्राली तथा नाव पर बाइक, साइकिल, महिलाएं व बच्चे सवार होने के कारण नाव निकल नहीं सकी।
MP Shahdol News: शहडोल में कोदो खाने से फिर मचा हड़कंप, शहडोल संभाग में 10 से अधिक ग्रामीण बीमार

छोटे नाव की मदद से चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

नारायणी नदी में लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही तमकुहीराज तहसील के अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। रात में ही छोटी नावों और मोटरबोट की मदद से आधी रात तक सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मौके पर पहुंचे तमकुहीराज के तहसीलदार कुंदन वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। तत्काल मोटरबोट और छोटी नावों की व्यवस्था की गई। नारायणी नदी में फंसे नाव पर सवार सभी लोगों को एक-एक कर निकाला गया। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।