India News (इंडिया न्यूज), Crime News: उत्तर प्रदेश में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि स्कूलों में आज भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आता रहता है। कुशीनगर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें कुशीनगर के एक निजी स्कूल का हेडमास्टर एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों लड़कियों के साथ गलत नीयत के साथ छेड़छाड़ करता था।

जानें, क्या है पूरा मामला

UP के कुशीनगर के एक निजी स्कूल के हेडमास्टर द्वारा अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली दर्जनों लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले ने पूरे स्कूल में हड़कंप मचा दिया है। शिक्षा की आड़ में कलियुगी गुरु ने शिक्षक के वेश में राक्षस हेडमास्टर यह छेड़छाड़ रोजाना करता था। वह स्कूल आने वाली लड़कियों को पहले ऑफिस में बुलाता और फिर एक-एक करके उनके साथ छेड़छाड़ करता। शिक्षक की करतूत से लड़कियां काफी डरी हुई थीं और वह अपने परिजनों को यह बात बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं।

UP के कई जिलों में बदला गया नमाज का वक्त, सोशल मीडिया पर निगरानी, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर

इन 2 छात्राओं ने दिखाई हिम्मत

बता दें कि पीड़ित छात्राओं में से 2 ने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिजनों को हेडमास्टर की घिनौनी हरकत के बारे में बताया। छात्राओं के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस आरोपी शिक्षक को थाने ले आई और उससे पूछताछ करने के बाद मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

छात्राओं से करता था छेड़छाड़

स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक हमें अपने कार्यालय में बुलाता था और बारी-बारी से उनके कपड़े उतारकर छेड़छाड़ करता था। जब कोई छात्रा इस हरकत का विरोध करती थी तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देता था। शिक्षक छात्राओं को डराता-धमकाता था। छात्राओं ने आगे बताया कि शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ का यह सिलसिला पिछले 1 साल से चल रहा था। शिक्षक के डर से कोई भी छात्रा अपने परिजनों को यह बात बताने से डरती थी।

संभल के बाद अलीगढ़ में तिरपाल से ढकी गईं मस्जिदें, होली की वजह से पुलिस कोने-कोने पर तैनात

मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी के पिता का कहना है कि गांव की राजनीति के चलते हमारे बेटे को फंसाया जा रहा है। लड़कियों द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है।