India News (इंडिया न्यूज)kushinagar viral news: यूपी के कुशीनगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी से ठीक पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। प्रेमी पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दुल्हन के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। यह शादी पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है।
जानकारी के मुताबिक मामला कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाने के एक गांव का है। यहां की रहने वाली सीमा (बदला हुआ नाम) की शादी उसके पिता नरसिंह ने बदायूं निवासी राहुल के साथ तय की थी। शुक्रवार को बारात आनी थी। लड़की के पिता ने शादी के कार्ड आदि बांट दिए थे। दूल्हे पक्ष की तरफ से सारी तैयारियां भी हो चुकी थीं। इसी बीच बारात आने से पहले गुरुवार को हल्दी समारोह में सीमा अपने परिजनों को गुमराह कर किसी काम से गांव से बाहर चली गई और वहां से गांव की ही एक लड़की के पिता (प्रेमी) के साथ फरार हो गई।
शव की राख का बनाकर पीते है सूप…मरते शरीर को पत्तों से दबा छोड़ देते है यूंही, क्या है ये रिवाज जिसमे इंसानियत ही हो जाती है खत्म?
थाने में फूट-फूटकर रोए दुल्हन के पिता
जब काफी देर तक सीमा घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी देर तक जब सीमा का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन थाने पहुंचे। थाने में सीमा के पिता पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। तहरीर देने के बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराकर रोना बंद कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दुल्हन को लेकर फरार हुआ प्रेमी 6 माह की बेटी का पिता है
पुलिस के मुताबिक दुल्हन को लेकर फरार हुआ प्रेमी भौली गांव का रहने वाला है और शादीशुदा है। उसकी छह माह की बेटी भी है। उसकी पत्नी आरती रोते हुए कह रही है कि उसके पति ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है और अब वह अपनी 6 माह की बेटी के साथ कैसे रहेगी। उधर, नेबुआ नौरंगिया थाने के प्रभारी निरीक्षक राम सहाय चौहान ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने फरार प्रेमी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।