इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी।
Lakhimpur New Sp तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुए कांड में 28 अक्टूबर को जिला अधिकारी (डीएम) डॉ. अरविंद चौरसिया पर कार्रवाई के बाद अब पुलिस अधीक्षक (एसपी) विजय ढुल पर भी गाज गिरी है। अब उनके स्थान पर लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात रहे आईपीएस संजीव सुमन को खीरी का नया एसपी बनाया गया है।
डीएम पर कार्रवाई के 14 दिन बाद एसपी पर कार्रवाई (Lakhimpur New Sp)
डीएम पर कार्रवाई के 14 दिन बाद एसपी पर कार्रवाई हुई है। बता दें कि इससे पहले आईपीएस अधिकारी संजीव सुमन लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात थे। तिकुनियां कांड में डीएम और एसपी के तबादले काफी पहले हो जाने थे, लेकिन बाढ़ की वजह से यह प्रक्रिया लेट हुई।
आखिर क्या था पूरा मामला (Lakhimpur New Sp)
लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए 26 सितंबर को एक जनसभा में विवादित बयान देते कहा था कि हम आपको सुधार देंगे, दो मिनट लगेंगे। इसके बाद किसानों ने विरोध शुरू कर दिया। तीन अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को एक कार्यक्रम में पहुंचना था। किसानों ने उनके हेलीपेड पर कब्जा कर लिया। इसके बाद जब किसान लौट रहे थे तो केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ियों के नीचे आने से चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया और दो गाड़ियों में आग लगा दी। इस हिंसा में एक पत्रकार समेत चार लोगों की मौत हो गई थी।
Read More : Covaxin WHO कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को WHO की मंजूरी