Lakhimpur violence First Autopsy Report, Then Will Perform Last Rites Family

इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश:
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर हंगामा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह के परिजन अब जिद्द पर अड़ गए हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक ऑटोप्सी रिपोर्ट और आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी नहीं दी जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

Lakhimpur Violence : पीएसी गेस्ट हाउस पर ड्रोन से नजर

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका को यूपी पुलिस ने हिरासत में लेकर सीतापुर स्थित पीएसी गेस्ट हाउस में रखा हुआ है। इस गेस्ट पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। वहीं प्रियंका की हिरासत से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं।
वहीं प्रियंका ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। उन्होंने किसानों को जीप से कुचलने का वीडियो शेयर करते हुए पूछा है, आप आजादी का अमृत उत्सव मनाने लखनऊ आए हैं। आपने लखीमपुर खीरी का यह वीडियो देखा है, जिसमें आपकी सरकार के एक मंत्री के बेटे की गाड़ी के नीचे किसानों को कुचलते हुए दिखाया गया है।’

Also Read : Gandhinagar Elections : गांधीनगर निकाय चुनाव में खिला कमल

Lakhimpur violence :
किसानों ने रविवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का विरोध करने के लिए काले झंडे दिखाए थे कि इसी दौरान काफिले की एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इससे किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा भड़की तो किसानों ने एक ड्राइवर समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था। इस हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी। हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत कई लोगों पर हत्या और साजिश का केस मामला किया गया है। उधर, सरकार ने मृतकों के परिवार को 45 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सभी मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

Connect US: Twitter Facebook