Lakhimpur Violence : State Government Made a big Announcement
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 45-45 लाख, एक सदस्य को सरकारी नौकरी
इंडिया न्यूज, लखीमपुर:
Lakhimpur Violence : केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध जता रहे और भाजपा नेताओं के विरोध में प्रदर्शन करे रहे किसानों की हिंसक झड़प के बाद यूपी का लखीमपुर क्षेत्र न केवल देश बल्कि विदेशी मीडिया का केंद्र बिंदू बन चुका है। हर तरफ इस घटना की निंदा की जा रही है। देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों के नुमांइदे घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्ष के कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।
Also Read : Lakhimpur Violence : प्रियंका ने रेस्ट हाउस में लगाया झाड़ू
Lakhimpur Violence : किसान संगठनों ने राष्टपति का लिखा पत्र
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर मांग की कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए।
Lakhimpur Violence : सरकार ने की मुआवजा देने की घोषणा
हिंसा में मारे गए किसानों की पैरवी करते हुए व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसान प्रतिनिधियों और सरकार प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई। इसमें फैसला किया गया कि सरकार सभी मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजा व अन्य सुविधाएं देगी।
Read More : Lakhimpur Kheri Clash कल से देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे किसान : योगेंद्र यादव
Lakhimpur Violence : इतना मुआवजा देगी राज्य सरकार
किसानों की बैठक के बाद एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि लखीमपुर खीरी में कल मारे गए 4 किसानों के परिवारों को सरकार 45-45 लाख रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी। इसके साथ ही घायलों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश मामले की जांच करेंगे।
Also Read: Lakhimpur Violence लखनऊ में पुलिस की गाड़ी में लगाई आग, अखिलेश यादव को हिरासत में लिया गया