इंडिया न्यूज़ : दुर्दांत माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उसके काले कारनामे धीरे-धीरे उजागर होते जा रहे हैं। बता दें, अतीक के आतंक से आम जनता, व्यवसायी और स्थानीय लोग ही परेशान नहीं थे, बल्कि बड़े बड़े नेताओं को भी उसके सामने झुकना पड़ता था। अब अतीक की हत्या के बाद उस पर दूसरों की जमीनों पर कब्जा जमाने का कई आरोप लगे हैं।

योगी सरकार जल्द ले सकती है फैसला

मालूम हो, माफिया अतीक पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से तमाम सरकारी और प्राइवेट जमीनों पर कब्जा किया था। अतीक के इस आतंक से पीड़ित लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार जिन लोगों की जमीनें अतीक ने छीनी थीं, उसे उन्हें वापस करने की कवायद शुरू की जाने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार आयोग का गठन करेगी, जिसकी रिपोर्ट पर कब्जा की गई जमीनें लौटाने का निर्णय लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर योगी सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है।

बीते शनिवार हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या

मालूम हो, उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस हिरासत के दौरान अतीक और उसके भाई अशरफ की पिछले शनिवार तीन लोगों ने हत्या कर दी थी। बता दें, पत्रकार बनकर आए तीनों हत्यारों ने अतीक और अशरफ पर करीब से कई राउंड फायरिंग की थी. मर्डर से पहले अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज लाया गया था।