India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया है। यह मुठभेड़ हापुड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। मृतक शूटर का नाम नवीन कुमार था और वह गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला था। उसके खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज थे। दिल्ली स्पेशल सेल काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी।
पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
वहीँ अब कहा जा रहा है कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम की बुधवार को हापुड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश नवीन कुमार गोली लगने से घायल हो गया। एसटीएफ और स्पेशल सेल ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीँ अब पुलिस ने इस मामले की जांच करना शुरू कर दी है।
कई मामलों में था शामिल
मृतक बदमाश की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी नवीन कुमार पुत्र सेवा राम के रूप में हुई है। नवीन दिल्ली के फर्श बाजार थाने में हत्या और मकोका के मामलों में वांछित था। पूछताछ करने पर पता चला कि नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है और शार्प शूटर है। वह लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंग के सदस्य हाशिम बाबा के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।