India News (इंडिया न्यूज), Amroha Crime: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कल एक बुजुर्ग शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीँ अब पुलिस के हाथ आरोपी भी लग गया है। वहीँ आरोपियों ने इस मामले में कई हैरान कर देने वाली बातें कहीं हैं। वहीँसीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि, मृतक का शव उसके घर में मिला, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
बेड में मिला शव
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 70 साल के हनीफ शव दो दिन पहले उनके ही घर में बेड के अंदर मिला था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीँ इस दौरान फौरन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी शमशेर खान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने करीब चार महीने पहले मृतक हनीफ उर्फ इलायची से अपनी मोटरसाइकिल और बैटरी गिरवी रखकर 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। साथ ही आरोपी ने बताया कि वो परेशान हालातों में था, जिसके कारण वो हनीफ से ब्याज पर लिए गए 25 हजार रुपये नहीं लौटा सका, साथ ही उसका ब्याज भी बढ़ता जा रहा था।
वहीँ आरोपी ने इस दौरान बताया कि, ब्याज के बढ़ते कर्ज से वो परेशान रहने लगा था। इसी बीच शमशेर और उसकी पत्नी कर्ज माफ कराने के लिए 27 अप्रैल को मृतक हनीफ के घर पहुंचे, यहाँ पहुंचकर शमशेर ने अपनी पत्नी शाजमा को मृतक हनीफ के घर के ड्राइंग रूम में ही बैठा दिया और खुद हनीफ से बात करने उसके कमरे में पहुँच गया। इस दौरान हनीफ ने कुछ ऐसा कहा जिससे आरोपी का दिमाग ठनका और उसने हनीफ को मौत के घाट उतार दिया।
इस बात को सुनकर बौखलाया सूदखोर
काफी देर तक आरोपी हनीफ से ब्याज के पैसे माफ करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन हनीफ इस पर राजी नहीं हुआ। वहीँ शमशेर का आरोप है कि इस दौरान हनीफ कहने लगा कि तुम अपनी पत्नी को एक महीने के लिए मेरे पास छोड़ दो। मैं तुम्हारे सारे ब्याज के पैसे माफ कर दूंगा और गिरवी रखी मोटरसाइकिल और बैटरी भी तुम्हें लौटा दूंगा। बस यही बात सुनकर आरोपी शमशेर ने हनीफ उर्फ इलायची की कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी। और उसके शव को बेड में ही छिपा दिया।
8 मई तक देश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, IMD ने जताई आंधी-तूफान की आशंका